मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी नहीं इंसान चाहिए जो जनता की समस्या सुन सके- निर्दलीय प्रत्याशी - राजीव शर्मा

मुरैना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा ने शनिवार को रोड़ शो किया. इस दौरान उन्होंने दावा है कि निर्दलीय होने के बाद भी उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

Independent candidate rally
निर्दलीय प्रत्याशी की रैली

By

Published : Oct 31, 2020, 8:19 PM IST

मुरैना। वैसे तो उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने से नहीं चूक रहे हैं. मुरैना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजीव शर्मा के आने से मुरैना के लिए यह मुकाबला और कड़ा हो गया है. इस दौरान राजीव शर्मा ने आज शहर में रोड शो किया. बातचीत में राजीव शर्मा ने दावा किया है कि निर्दलीय होने के बाद भी उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

जनता की समस्या सुनने वाला चाहिए नेता-निर्दलीय प्रत्याशी

जनता का दर्द समझने वाला हो नेता

उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उनका लगातार जनसंपर्क बना हुआ है. दलों को लेकर उन्होंने कहा कि यह दल तो दलदल हो गए हैं. राजीव शर्मा ने कहा कि मुरैना की जनता समझ गई है कि उन्हें पार्टी नहीं इंसान चाहिए और वो इंसान भी ऐसा चाहिए जो जनता की समस्या सुनने वाला हो. यह बात तो सभी नेता बोलते हैं, लेकिन जब जनता को इनके साथ ही जरुरत होती है, तो उनके साथ नहीं होते हैं.

प्रशासन की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

राजेश शर्मा ने बीजेपी के रोड शो पर सवालिया निशान खड़े किए. इसी के साथ प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है. प्रशासन के द्वारा राजीव शर्मा पर कोविड-19 निर्देशों का पालन ना करने के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे लेकर राजीव शर्मा ने प्रशासन से सवाल पूछा कि क्या बीजेपी के पांच-पांच बड़े नेताओं के द्वारा किए गए रोड शो में भी कोविड-19 के निर्देशों का जमकर उल्लंघन किया गया तो क्या बीजेपी नेताओं पर भी प्रशासन मामला दर्ज करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details