मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 3 पर स्थित सिकरौदा नहर के पास पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चंबल नदी से भरे दो वाहनों को पकड़ा है. जिनमें से एक ट्रक और एक डंपर शामिल है. ये दोनों वाहन हाईवे किनारे एक होटल पर खड़े हुए थे, लेकिन डंपर और ट्रक को पकड़ने के दौरान वाहन पर कोई चालक मौजूद नहीं मिला. पुलिस अब चेसेज नंबर से मालिकों का पता लगा रही है, लंबे समय बाद मुरैना पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन पर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस लाइन में रखवा दिया है, उसके बाद वाहन मालिकों के खिलाफ माइनिंग विभाग के अलावा वाहन विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है.
बिना नंबर के है वाहन
मुरैना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे-3 स्थित सिकरौदा नहर के पास कृष्णा होटल के सामने चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर चंबल रेत से भरा डंपर ओर ट्रक खड़ा हुआ है. जिसके बाद सिविल लाइन थाना, स्टेशन रोड थाना और यातायात थाना पुलिस की सयुंक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने भेजा गया. जब पुलिस नेशनल हाइवे किनारे एक होटल पर पहुंची. तब वहां बिना नंबर का एक ट्रक और डंपर खड़ा हुआ मिला. जब उनको चेक किया गया तो उनमें चंबल नदी का रेत भरे हुए दो डंपर मिले. पुलिस ने जब आसपास पूछा कि वाहन किसके हैं और ड्राइवर कोन है तो सामने कोई नहीं आया. पुलिस ट्रक और डंपर को जब्त कर मुरैना पुलिस लाइन में खड़े करवा दिए है. वहीं एएसपी हंसराज सिंह के अनुसार दोनों वाहनों के खिलाफ माइनिंग एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
लंबे समय बाद कार्रवाई