मुरैना। बानमौर थाने के थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को कोरोना संकमण से बचाने के लिए थाने में कॉफी मशीन लगवाई है. यह मशीन कॉफी बनाने की जगह पुलिसकर्मियों को भाप देने का काम कर रही है. थाना प्रभारी की यह कोरोना से लड़ने के लिए अनोखी पहल जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
- कॉफी मशीन से भाप ले रहे पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से फेंफड़ों को नुकसान हो रहा है और डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण से फेंफड़ों को बचाने के लिए गर्म भाप लेने की सलाह दी है. इसी के मद्देनजर बानमौर टीआई ने अपने थाने के स्टाफ की सेहत की चिंता करते हुए थाने में कॉफी मशीन लगवा दी है. अब रोजोना पुलिसकर्मियों इस मशीन से भाप ले रहे हैं और मशीन पर दिन में दो से तीन बार पुलिसकर्मी पांच से दस मिनट तक भाप लेते हैं. पुलिसकर्मियों के मुताबिक, मशीन से निकलने वाली भाप वेपराइजर मशीन की भाप से कहीं ज्यादा बेहतर है.