मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े - मुरैना पुलिस

मुरैना के जौरा थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले गोकुलधाम कॉलोनी में हुई लाखाें रुपए की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

police disclosed theft of lakh of rupees in morena
पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा

By

Published : Jun 13, 2021, 10:49 PM IST

मुरैना।जिले के जौरा थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले गोकुलधाम कॉलोनी में हुई लाखाें रुपए की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जौरा थाना पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया. जिनके पास से लगभग 3 लाख रुपए के सोने के जेवर भी मिले हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है.

एएसपी रायसिंह नवरिया ने बताया कि जौरा कस्बे की गोकुलधाम कॉलोनी निवासी रामनिवास शर्मा ने 3 जून को थाने पहुंचकर शिकायत की थी. फरियादी ने बताया था कि 2 जून की रात उनके घर पर चोरी हुई है. इस दौरान करीब 5 तौले का सोने का बड़ा हार, दो तोला की झुमकी, दो सोने की अंगूठी सहित 4 हजार 170 नगद रुपए लेकर चोर पार हो गए थे. जिसके बाद जौरा थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस बीच पुलिस को मोहल्ले के ही रहने वाले तीन दोस्त ब्रजेश उपाध्याय, बंटी शर्मा और दीपक शर्मा पर शक हुआ. तीनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के युवक हैं. जिस पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने चोरी करना कबूल कर लिया.

सोशल मीडिया पर चलते ट्रक में चोरी का वीडियो वायरल, बेरछा पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने आरोपियों से एक सोने का बड़ा हार, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी लगभग तीन लाख रुपये कीमत का माल बरामद कर लिया. वहीं तीनों आरोपियों से पुलिस अभी अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की. वहीं तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details