मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्रवाई से बचने के लिए माफिया ने रोड पर फेंकी रेत

अम्बाह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे ट्रॉली को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Police action on sand mafia in morena
रेत माफियों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 11, 2021, 3:08 PM IST

मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस से बचने के लिए सड़क पर डाली रेत

सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक चंबल रेत से भरी एक टैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी. जब पुलिस ने रेत ट्रैक्टर का पीछा किया. तो ड्राइवर वाहन को तेज़ रफ्तार में अम्बाह बायपास रोड पर मोड़ कर भगाने लगा. पुलिस ने भी ट्रैक्टर का पीछा किया. पुलिस को पीछा आते हुए देख ड्राइवर और तेज भगाने लगा. भागने में कामयाब होता नहीं देखने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने चलती हुई ट्रॉली को हाइड्रोलिक पंप उठाकर रेत को सड़क पर ही खाली करने की कोशिश की.

पढ़ें:खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 हाइबा रेत जब्त

रेत माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण

चंबल नदी से रेत माफिया अवैध उत्खनन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. रेत माफिया रैकेट बनाकर चंबल नदी से उत्खनन कर मुरैना की तरफ आते हैं. चंबल नदी से अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details