मुरैना।जिले के जौरा रोड स्थित एक किराने की दुकान में अचानक आग लग गई. जिसमें एक बाईक सहित लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने से दुकान के अंदर सो रहा एक युवक बुरी तरह झुलस गया. जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
किराना स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, एक युवक झुलसा - Evenly lit
मुरैना जिले के जौरा रोड पर एक दुकान में आग लग गई, दुकान के अंदर सो रहा व्यक्ति झुलस गया. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर खाक हो गया.
घटना शनिवार रात दो से तीन बजे के बीच की है. जब जौरा रोड स्थित किराना स्टोर दुकान में अचानक आग लग गई. जिसमें दुकान के संचालक का छोटा भाई राय बहादुर दुकान के अंदर ही फंस गया. इस दौरान उसने शटर खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन शटर नहीं खुला. जिसके बाद दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अपनी जान बचाई. लेकिन वो आग में झुलस गया.
किसी तरह रायबहादुर ने पड़ोसी दुकानदार को फोन पर आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. लेकिन फायर ब्रिगेड आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची. तब तक दुकान के बाहर रखी बाइक और दुकान के अंदर लाखों का समान जलकर खाक हो चुका था.