मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी के क्रेज में जिंदगी की कीमत भूल गए लोग, जान से कर रहे हैं खिलवाड़ - मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास

चंबल नदी का नजारा जितना रोमांचक है, उतना ही खतरे से भरा हुआ है. प्रशासन के अलर्ट जारी करने के बाद भी लोग जान जोखिम में डाल ले रहे हैं सेल्फी.

people taking selfie  in danger zone in morena

By

Published : Aug 18, 2019, 2:41 PM IST

मुरैना। भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है. प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर रखा है. इसके बावजूद प्रशासन की बातों को नजरअंदाज कर कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.

सेल्फी के क्रेज में जान से खिलवाड़
इस समय चंबल नदी का नजारा जितना रोमांचक है उतना ही खतरे से भरा हुआ है. इसी वजह से लोग राजघाट के नए व पुराने पुल पर चंबल नदी देखने पहुंच रहे हैं. लोगो के लिए यह पिकनिक स्पॉट बन गया है. वहीं रास्ते से गुजरने वाले लोग भी पुल पर खड़े होकर इस नजारे को मोबाइल में कैद करना नही भूलते.


प्रशासन के अलर्ट जारी करने के बाद भी कई लोग पुराने पुल पर पहुंच रहे हैं और पुल से नीचे उतरकर जान जोखिम में डाल सेल्फी ले रहे हैं. किसी भी अनहोननी से बचने के लिए प्रशासन का कोई पुख्ता इंतजाम नही है. प्रशासन ने ना तो पुराने पुल को बंद किया है और न ही लोगो को सूचना देने के लिए कोई बोर्ड लगाया है.


हालांकि कलेक्टर प्रियंका दास ने पुलिस और प्रशासन को खतरे वाले क्षेत्रों में पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसपी असित यादव का कहना है कि लोगों को समझाइश देकर रोका जा रहा है. पुलिस जल्द ही होर्डिंग्स लगाकर लोगों को सूचना जारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details