मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'खेलो इंडिया योजना' की हुई शुरुआत, सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगी खेल सामग्री - overall development of child under khelo india scheme

खेलो इंडिया योजना की शुरूआत हो गई है, इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को सभी तरह की खेल सामग्री और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

khelo india scheme
खेलो इंडिया योजना का हुआ शुभारंभ

By

Published : Jan 23, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:43 PM IST

मुरैना। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने खेलो इंडिया योजना का शुभारंभ किया है, जिसके तहत मुरैना जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में खेल सामग्री के लिए 1 करोड़ 74 लाख की राशि आवंटित की गई है.

अब शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को चाहे वो शहर के हो या दूरदराज स्थित ग्रामीण अंचल के, सभी छात्र विभिन्न प्रकार के खेलों में निपुण होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. 'खेलो इंडिया योजना' के तहत राज्य शिक्षा केंद्र के माध्यम से मुरैना जिले के 1798 प्राथमिक विद्यालय, 593 माध्यमिक विद्यालय, 94 हाई स्कूल और 80 हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 1करोड़ 74 लाख की राशि विद्यालयों के खाते में जमा करा दी गई है.

खेलो इंडिया योजना का हुआ शुभारंभ
इन विद्यालयों के पालक शिक्षक संघ के माध्यम से खेल सामग्री क्रय करके किया जाएगा. छात्रों को नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के खेलों का अभ्यास कराया जाना निश्चित किया गया है. प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 5 हजार रुपय खेल सामग्री के लिए और माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए 10 हजार रुपय प्रति विद्यालय राशि आवंटित की गई है.
Last Updated : Jan 23, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details