मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिल का विरोधः कांग्रेस और किसान यूनियन ने बंद किया हाईवे - मुरैना में चक्का जाम

नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस और किसान संगठनों ने प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन का आव्हान किया था. जिसके चलते मुरैना में भी कांग्रेस और किसान संगठनों ने संयुक्त रुप से नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया. प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे 3 घंटे तक बंद रहा.

Protest against agricultural bill
कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Feb 6, 2021, 5:19 PM IST

मुरैना।कृषि कानून के विरोध में पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और किसान यूनियन ने चक्का जाम का आव्हान किया. इसी क्रम मे मुरैना जिले में जिला कांग्रेस कमेटी, समानता दल, भीम आर्मी और अखिल भारतीय किसान संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-3 और स्टेट हाईवे पर चक्का जाम किया. इस धरना प्रदर्शन में किसानों के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. साथ ही अलग-अलग संगठनों ने भी चक्काजाम को अपना समर्थन दिया है. इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन

नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे जाम

कृषि बिल के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में आज बेरियल चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में किसान और कांग्रेसी एकजुट हुए. 3 घंटे तक नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया. इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा, भीम आर्मी के अध्यक्ष रामपुरे और अखिल भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष राम निवास शर्मा शामिल हुए. इसके बाद बैरियर चौराहे पर नेशनल हाईवे-3 और स्टेट हाईवे जौरा रोड पर दोनों साइड सड़कों पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे स्थित नूराबाद और बानमौर में भी जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया और रुट डायवर्ड किया गया.

कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन

सुरक्षा को लेकर फोर्स तैनात

कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन को देखते हुए एसपी सुनील कुमार पांडे ने सिविल लाइन थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी और यातायात थाना प्रभारी सहित पुलिस लाइन का फोर्स तैनात किया. जिसका नेतृत्व एएसपी हंसराज सिंह ने किया. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम आरएस बाकना भी आंदोलन के दौरान मौजूद रहे.

कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन

पुलिस ने रुट को किया डायवर्ड

कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस और किसान यूनियन ने नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने वाहनों का रूड डायवर्ड कर दिया. जिससे वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो. नेशनल हाईवे पर ग्वालियर से आने वाले वाहनों को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुए जौरा रोड पर निकाला. वहीं जौरा से आने वाले वाहनों को मां-बेटी चौराहे से होते हुए ऋषि गालव कॉलेज पर निकाला. शहर से ग्वालियर जाने वाले वाहनों को VIP रोड से होते हुए नेशनल हाईवे पर निकाला. इसी तरह अन्य रूटों को भी डायवर्ड किया गया.

पूर्व विधायक की गाड़ी को रोका

कृषि बिल के विरोध में बैरियर चौराहे पर चल रहे धरना प्रदर्शन में चारों तरफ रोड को जाम कर दिया. इसी दौरान भाजपा के पूर्व विधायक परशुराम मुदगल की गाड़ी जौरा रोड की ओर जा रही थी. तभी धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेर लिया. गाड़ी को आगे नही बढ़ने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details