मुरैना।लॉकडाउन के दौरान बच्चों के समय कैसे गुजरे इसकी चिंता करते हुए कोविड-19 विषय पर एक पेंटिंग कॉम्पटीशन आयोजित की गई. वैश्विक महामारी से बच्चों को सुरक्षित रहने के लिए ये प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई. जिसमें 6 देशों के बच्चों ने भाग लिया.
कोविड-19 विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पटीशन, 6 देशों के बच्चों ने लिया हिस्सा
लॉकडाउन के दौरान बच्चों का समय कैसे गुजरे इसकी चिंता करते हुए कोविड-19 विषय पर एक पेंटिंग कॉम्पटीशन आयोजित की गई.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान बच्चों का समय व्यतीत करने रोटरी क्लब ने एक पेंटिंग कॉम्पटीशन आयोजित की. ऑनलाइन प्रतियोगिता में 6 देशों के कुल 206 छात्रों ने भाग लिया और कोविड-19 विषय पर अपनी-अपनी पेंटिंग बनाकर ऑनलाइन ही समिति को भेजी.
रोटरी क्लब ने आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता से ना केवल बच्चों को समय व्यतीत करने का एक माध्यम मिला बल्कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दुष्परिणाम और बचाव की जानकारी भी मिली. यही नहीं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के तरीकों का भी ज्ञान हुआ.