मुरैना। एक तरफ मध्य प्रदेश के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है, तो दूसरी तरफ मुरैना जिला अस्पताल में लापरवाही का आलम ये है कि स्टॉक में ऑक्सीजन होने के बाद भी कोविड वार्ड में 20 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई बंद रही. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि 20 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं मिलने से 3 मरीजों की जान चली गई. आरोप है कि ऑक्सीजन खत्म होने के बाद 20 मिनट तक सिलेंडर को बदलने कोई कर्मचारी नहीं आया.
20 मिनट तक रुकी ऑक्सीजन सप्लाई
मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों का आरोप है कि सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास कोविड वार्ड में 20 मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही. आरोप है कि ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 3 मरीजों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने पर जब परिवार के लोगों ने हंगामा किया तो स्टॉक से सिलेंडर निकाल कर लगवाया गया. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि स्टॉक में सिलेंडर होने के बाद भी जिम्मेदारों ने लापरवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को नहीं बदला.
ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करे सरकार, जीवन रक्षक दवाईयों की कालाबाजारी पर लगे लगाम: HC