मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कुछ इस अंदाज में नरेंद्र सिंह तोमर ने मांगे वोट, शशि शर्मा बीजेपी में शामिल

By

Published : Apr 30, 2019, 10:57 PM IST

मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को वोट करने की अपील की.

नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रत्याशी

मुरैना। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की बात कहते हुए लोगों से खुद के लिए वोट मांगे. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर स्थापित होने वाला है. इसलिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और मुरैना क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी को वोट दें.

नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रत्याशी

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना और चंबल क्षेत्र की भूमि संपदा, साहित्य और वीरों से भरी पड़ी है. चाहे आजादी से पूर्व क्रांति के अग्रदूत राम प्रसाद बिस्मिल हों या उनकी जन्म भूमि मुरैना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रज्जू भैया की भी जन्मभूमि मुरैना है. इसके अलावा 1965 से लेकर और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक तक होने वाली सेना के सभी पराक्रमों में योगदान देने वाले वीर सपूतों में से सैकड़ों वीरों की जन्म भूमि मुरैना की धरती है.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव शशि शर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों ने उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details