मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के 25 उम्मीदवारों तय, तीन के नामों पर चल रही चर्चा: नरेंद्र सिंह तोमर - चंबल सिंचाई परियोजना

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. जब मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि 25 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार तय हैं. केवल तीन सीटों पर घोषणा होगी. जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.

morena news
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री

By

Published : Sep 29, 2020, 5:59 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:08 AM IST

मुरैना।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान जब उनसे प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा पर सवाल किया. तो उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं है. जब सही समय होगा तब प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. 28 सीटों में से 25 सीटों पर प्रत्याशी पहले से ही तय है. केवल तीन सीटों पर नए प्रत्याशियों की घोषणा की जानी है.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इस बयान से यह साफ हो गया कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सभी 25 पूर्व विधायकों की टिकट पक्की है. जिससे किसी भी विधायक का टिकट कटने और प्रत्याशी बदलने जाने की संभावनाओं पर विराम लग गया.

मुरैना में होगा 287 करोड़ की योजना का भूमिपूजन

नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि हम लगातार चंबल के विकास के लिए काम कर रहे हैं. जिस तरह 108 करोड़ के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया है. वैसे ही कई सालों से लटकी चंबल नदी का पानी लाने की योजना की भी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह 287 करोड़ की लागत की यह महत्वपूर्ण योजना का भूमि पूजन भी होने जा रहा है. इन दोनों योजनाओं से चंबल के विकास का एक नया अध्याय जुड़ेगा. क्योंकि बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details