मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- कांग्रेस को इसका सामना करना चाहिए - mp news

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृष्म जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं चिदंबरम पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका सामना करना चाहिए.

कृष्ण जन्माष्टमी पर नरेंद्र सिंह तोमर ने की पूजा अर्चना

By

Published : Aug 23, 2019, 3:41 PM IST

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बिहारी महाराज मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. पूजा के बाद तोमर ने सभी को कृष्म जन्माष्टमी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासी आपस में प्रेम और सद्भाव से रहें.

कृष्ण जन्माष्टमी पर नरेंद्र सिंह तोमर ने की पूजा अर्चना

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की ओर से लगाये जा रहे आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि जब अमित शाह की गिरफ्तारी हुई थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी, तब क्या कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई की थी. कांग्रेस इसका जवाब दे. उन्होंने कहा कि अगर वो कार्रवाई किसी व्यक्तिगत तौर पर की गई थी, तो इसके होने की भी गुंजाइश है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी सरकार कानून को सर्वोपरि है. कानून अपना काम कर रहा है. कांग्रेस को भी इसका सामना करना चाहिए. वहीं अमित शाह को गोधरा कांड के लिए दोषी ठहराए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे लिए अमित शाह कभी दोषी थे ही नहीं, इसिलए न्यायालय ने उन्हें दोषमुक्त करार दिया. उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस है, जो लोगों को देश में बदनाम करने का काम करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details