मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: नरेन्द्र सिंह तोमर को मिला मुरैना-श्योपुर सीट से टिकट, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - जिला अध्यक्ष

नरेंद्र सिंह तोमर का मुरैना से टिकट तय होने पर उनके समर्थकों में काफी खुशी, उमंग, उत्साह हर्षोल्लास देखने को मिला. रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता शहर के हनुमान चौराहे पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर और मिठाई बांटते हुए खुशियां मनाई.

नरेन्द्र सिंह तोमर को मिला मुरैना-श्योपुर सीट से टिकट

By

Published : Mar 24, 2019, 2:01 PM IST

मुरैना। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मुरैना-श्योपुर सीट से भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया है. नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट मिलने के बाद समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटी.

नरेन्द्र सिंह तोमर को मिला मुरैना-श्योपुर सीट से टिकट

नरेंद्र सिंह तोमर का मुरैना से टिकट तय होने पर उनके समर्थकों में काफी खुशी, उमंग, उत्साह हर्षोल्लास देखने को मिला. रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता शहर के हनुमान चौराहे पर एकत्रित होकर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर और मिठाई बांटते हुए खुशियां मनाई. जिला अध्यक्ष ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर हमारे शहंशाह है, हम आज इस खुशी में होली के माहौल पर दिवाली मना रहे है.

नरेन्द्र सिंह तोमर को मिला मुरैना-श्योपुर सीट से टिकट

नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा चुनाव 2014 में ग्वालियर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. इस बार पार्टी ने उन्हें मुरैना से टिकट दिया है. नरेंद्र सिंह मुरैना से ही 2009 में सांसद रह चुके हैं अब एक बार फिर से वह अपने गृह क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details