मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब तक शुरू नहीं हो सकी सरसों की खरीदी, सर्वेयर नियुक्ति में हो रही देरी - सरसों की खरीद

15 अप्रैल से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी जिले में आज तक शुरू नहीं हो सकी. इसके पीछे का कारण यह है कि अभी तक सरसों का परीक्षण करने वाले सर्वेयर की नियुक्ति तक नहीं हो सकी.

Mustard purchase halted due to lack of surveyor in morena
रुकी सरसों की खरीदी

By

Published : May 4, 2020, 4:29 PM IST

Updated : May 4, 2020, 5:06 PM IST

मुरैना। सरकार भले ही किसानों के हितों की बात कर रही हो, कभी समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कराने का दावा तो कभी फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में जमा कराने की बात. लेकिन धरातल की सच्चाई इसके विपरीत है, 15 अप्रैल से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी जिले में आज तक शुरू नहीं हो सकी. इसके पीछे का कारण यह है कि अभी तक सरसों का परीक्षण करने वाले सर्वेयर की नियुक्ति तक नहीं हो सकी.

रुकी सरसों की खरीदी

समर्थन मूल्य पर रबी सीजन की फसलें खरीदने के लिए सरकार ने 15 अप्रैल से खरीदी केंद्र चालूकर खरीदी शुरू करने के निर्देश दे दिए थे. 15 अप्रैल से जिले में 84 समिति द्वारा गेहूं की खरीदी शुरू भी कर दी थी, लेकिन सरसों के लिए बारदाना का अभाव होने के कारण खरीदी नहीं हो सकी.

शुरू नहीं हुई सरसों की खरीद

अब बारदाना तो आ गया है लेकिन ज्यादातर केंद्रों ने अभी तक खरीदी शुरू ही नहीं की. खरीदी शुरू न होने का कारण सरसों को मानक पर परखने वाले सर्वेयर की अभी तक नियुक्ति नहीं होना बताया जा रहा है.

सर्वेयर नियुक्ति में हो रही देरी

सरसों खरीदी के लिए जिले भर के 67 केंद्रों में से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा अभी तक 31 पर सर्वेयर की नियुक्ति की है. बाकी के लिए समितियों को ही नियुक्ति करने के अधिकार दिए हैं. ऐसे में बिना सर्वेयर के अगर खरीदी की जाती है और वह गोदाम में अमानक पाई जाती है. तब किसान की सरसों वापस की जाएगी. ऐसा होता है तो किसान के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी.

Last Updated : May 4, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details