मुरैना। सरकार भले ही किसानों के हितों की बात कर रही हो, कभी समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कराने का दावा तो कभी फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में जमा कराने की बात. लेकिन धरातल की सच्चाई इसके विपरीत है, 15 अप्रैल से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी जिले में आज तक शुरू नहीं हो सकी. इसके पीछे का कारण यह है कि अभी तक सरसों का परीक्षण करने वाले सर्वेयर की नियुक्ति तक नहीं हो सकी.
समर्थन मूल्य पर रबी सीजन की फसलें खरीदने के लिए सरकार ने 15 अप्रैल से खरीदी केंद्र चालूकर खरीदी शुरू करने के निर्देश दे दिए थे. 15 अप्रैल से जिले में 84 समिति द्वारा गेहूं की खरीदी शुरू भी कर दी थी, लेकिन सरसों के लिए बारदाना का अभाव होने के कारण खरीदी नहीं हो सकी.