मुरैना।कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की पत्थर पर उकेरकर लगाई गई प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. घटना को लेकर क्षत्रिय राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है. सुरक्षा की दृष्टि से कैलारस नगर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. यह घटना बीती रात की है. इसके अलावा अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपियों की तलाश की जा रही है.
महाराणा प्रताप का स्मारक टूटा हुआ मिला:पिछले वर्ष दशहरा पर सर्व समाज द्वारा पुरानी सब्जी मंडी चौराहा पर महाराणा प्रताप का स्मारक चबूतरा स्थापित किया गया था. बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गुरुवार की सुबह 4 बजे फरियादी नरेश सिंह सिकरवार, कुलदीप और कृष्णकांत बेल पत्र चढ़ाने अलोपी शंकर जा रहे थे, तो देखा महाराणा प्रताप का स्मारक (पटिया ) टूटा हुआ पड़ा था. सीसीटीवी कैमरो में देखा तो 3 अज्ञात आरोपियों द्वारा बुधवार की रात करीब 11.30 बजे पत्थर से महाराणा प्रताप का स्मारक तोड़ा जा रहा था. इस घटना से क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है. उपद्रव की आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी पुलिस फोर्स वहां तैनात किया गया है.