मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena Firing: जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर - लंबे समय से जमीन का विवाद

जमीनी विवाद के चलते जिले के पोरसा तहसील में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच गोलियां चल गईं. फायरिंग के दौरान दो सगे भाइयों को गोली लग गईं, जिससे एक भाई की मौत हो गई, और दूसरे की हालत गंभीर है.

MP Morena latest crime news
जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

By

Published : Mar 10, 2023, 6:55 PM IST

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

मुरैना।फायरिंग की घटना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र स्थित करके का पुरा गांव के हार की है. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. उधर, इस घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने पोरसा कस्बे में स्थित रेस्ट हाउस के पास स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारो तथा उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस बड़ी मुस्किल से मामला शांत कराया.

लंबे समय से जमीन का विवाद :मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र स्थित कोंथर कला गांव के माजरा करके का पुरा निवासी तोमर जाति के दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बताते हैं कि उनकी सिहोनियाँ के बीहड़ में कुछ जमीन थी. जमीन पर दोनों पक्ष अपना-अपना हक जता रहे हैं. शुक्रवार को एक पक्ष के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर सरसों की फसल काटने जा रहे थे, तभी रास्ते मे दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियारों से लैस होकर उनको घेर लिया. बताते हैं कि यहां पर पहले दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच हुई. इसके बाद फायरिंग होने लगी.

बंदूक से चलाई गोली :आरोपी शैलेंद्र तोमर, जगमोहन तोमर, धर्म सिंह तोमर, महेंद्र सिंह तोमर सहित 6 लोगों ने अवधेश पुत्र बसंत सिंह तोमर और उसके बड़े भाई नरोत्तम तोमर पर 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चलाईं. जिसमें अवधेश तोमर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं नरोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों भाई के जमीन पर गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई. इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मौके से भाग गए. उधर, घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस दोनों को उठाकर वाहन से पोरसा अस्पताल लेकर आई. यहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरे की हालत गंभीर :घायल नरोत्तम तोमर को जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत भी गंभीर बताई गई है. उधर, इस घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने पोरसा कस्बे में स्थित रेस्ट हाउस के सामने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन अपने-अपने घरों को चले गए. पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद कड़ी सुरक्षा में उसका दाह संस्कार करवाया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. एसडीओपी अम्बाह परमाल सिंह मेहरा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर आज दो पक्षों के बीच गोलियां चल गईं. इसमे एक युवक की मौत हो गई, तथा एक घायल है. आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details