मुरैना।राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद एमपी की सियासत में भी उबाल आ गया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के पुतले जलाए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में विरोध प्रदर्शन करने के दौरान डर का माहौल भी देखा जा रहा है. यह डर मुरैना में भी देखने को मिला है. शुक्रवार शाम से ही कांग्रेस पार्टी हर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन मुरैना में कांग्रेस पार्टी द्वारा देर रात विरोध प्रदर्शन किया गया. लगभग 10 बजे करीब कांग्रेस के चंद कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर इकट्ठे हुए और चुपके से केंद्र सरकार का पुतला दहन करने के बाद मौके से तत्काल रवाना हो गए. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को डर था कि कहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले.
पीएम मोदी की आलोचना :मुरैना शहर के सदर बाजार स्थित शहर जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार रात को शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कम समय में सभी कांग्रेस नेताओं को एकत्र किया और हनुमान चौराहे पर पहुंचे. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस मौक़े पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले बोलते थे कि विपक्ष जितना गाली देता है, उतनी ही मेरी उन्नति होती है. आज वही नरेंद्र मोदी हमारे नेता राहुल गांधी जब भ्रष्टाचार और गरीबों की लड़ाई संसद में लड़ रहे है तो सदस्यता ख़त्म करने का काम करते हैं.