मुरैना। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे जिले में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से ना सिर्फ शहरी क्षेत्र व कस्बाई क्षेत्रों में बस्तियों में नाले नालियां चौक होने से सड़को पर पानी भर गया है, साथ ही घरों और दुकाने भी इससे अछूते नहीं है.
मुरैना में जारी है तेज बारिश का दौर, पूरा शहर हुआ पानी-पानी
मुरैना जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से शहर के नाले-नालियां चौक हो गई है जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है.
मुरैना शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में तीन फिट तक पानी भर गया है, जबकि गर्ल्स कॉलेज रोड, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आमपुरा, रविदास नगर, तुस्सीपुरा, महाराजपुर रोड, जौरा रोड आदि जगहों पर सड़कें पानी में जलमग्न है. शहर में हो रहे जलभराव की वजह नगर निगम के द्वारा शहर के नालों व नालियों की सफाई ना कराया जाना है. जिसके चलते शहरी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29 सितंबर तक जिले में लगातार बारिश होने की संभावना बताई गई है. बता दें कि दो दिनों से लगातार चल रही बारिश के बजह से पोरसा - 892 मिमी, अम्बाह - 788 मिमी, मुरैना - 734.2 मिमी, जौरा - 533 मिमी,कैलारस - 454 मिमी, सबलगढ़ - 654 मिमी बारिश दर्ज की गई है.