मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tiger in Morena जौरा के गावों में दहशत फैलाने वाले बाघ की सर्चिंग, विशेषज्ञों के हाथ रहे खाली - मुरैना में घुसा बाघ

मुरैना के जौरा तहसील के रूनीपुर गांव (Tiger in Morena) में दहसत फैलाने वाला बाघ अब तक नही मिला. शिवपुरी और श्योपुर से आई टीमों ने दिनभर सर्चिंग की फिर भी खाली हाथ रहे. रूनीपुर गांव से भागे टाइगर के पगमार्क बागचीनी क्षेत्र में मिले है. गुरुवार को बाघ के गांव में घुसने का वीडियो बना रहे स्थानीय पत्रकार दिनेश जैन के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया था.

experts team searching tiger in morena
मुरैना में रणथंभौर रिजर्व से आए बाघ की सर्चिंग

By

Published : Nov 18, 2022, 9:49 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 9:59 PM IST

मुरैना।जिले की जौरा तहसील के रूनीपुर गांव में गुरुवार को स्थानीय पत्रकार दिनेश जैन के ऊपर हमला करने वाला बाघ (Tiger in Morena) रूनीपुर गांव से निकलकर बागचीनी क्षेत्र में पहुंच गया है. शिवपुरी और श्योपुर से आई विशेषज्ञों की टीम ने शुकवार की सुबह से देर शाम तक इलाके के चप्पे-चप्पे को छान मारा लेकिन बाघ नजर नहीं आया. बाघ के पगमार्क बागचीनी क्षेत्र में मिले हैं. जौरा क्षेत्र के लोग गुरुवार की सुबह बाघ के हमले के बाद से ही डरे-सहमे हुए हैं. जौरा एसडीएम अरविंद माहौर,एसडीओपी ऋतु केबरे भी पुलिस फोर्स के साथ गांव में ही पहुंच गई थीं. सुबह से गांव में सर्चिंग शुरू की गई,और देर शाम तक चली, लेकिन दिनभर की मशक्कत के बाद भी बाघ टी-136 का कोई पता नहीं चला.

मुरैना में रणथंभौर रिजर्व से आए बाघ की सर्चिंग

Tiger in Morena रणथंभौर से मुरैना पहुंचे बाघ की दहशत, युवक पर किया हमला, ग्रामीण कर रहे रतजगा

रणथंभौर रिजर्व से आया है बाघ: जौरा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आगाह किया है कि, वह जंगली क्षेत्र में शाम होने के बाद न जाएं, समूह के रूप में ही खेत-खलिहान की ओर जाएं. विशेषकर बच्चों पर विशेष निगाह रखें, उन्हें घर से बाहर न निकलने दें. राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से भागे बाघ ने जौरा तहसील के रुनीपुरा गांव में आतंक मचा दिया था. बाघ के हमले से दिनेश जैन घायल हो गया था, दिनेश बाघ के गांव में घुसने का वीडियो बना रहा था. बाघ का नाम मोहन टाईगर है यह राजस्थान के रणथंबौर टाईगर रिजर्व से भागकर यहां आ गया है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details