मुरैना। नगर निगम के कांग्रेस से पूर्व पार्षद गौरव यादव ने आज अपने साथियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी आशुतोष बागरी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. गौरव का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते मेरे ऊपर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अजयवीर उर्फ कालू यादव कट्टे से फायर कर चुका है. अतः मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, राजनैतिक प्रभाव वाले विरोधी कभी भी मेरी हत्या करा सकते हैं.
भाजपा नेता पर फायरिंग का आरोप: एसपी को दिए गए ज्ञापन में पूर्व पार्षद गौरव यादव ने बताया कि 4 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री आरोपी अजयवीर उर्फ कालू यादव ने मेरे ऊपर राजनैतिक विद्वेष के चलते कट्टे से फायर कर दिया था. इत्तेफाक से गोली मेरी स्कूटी की सीट में जा धंसी, लेकिन आरोपी अजयवीर उर्फ कालू यादव राजनैतिक एप्रोच रखता है, इसलिए वह लगातार मुझे व मेरे परिजन को राजीनामा के लिए धमका रहा है. इसलिए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि मुझे सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रमों में दिन और रात के समय कभी भी जाना पड़ता है. ऐसे में खुलेआम घूम रहे आरोपी मेरे ऊपर कभी भी प्राणघातक हमला कर सकता हैं.