मुरैना। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे कप्तान सिंह कंसाना उर्फ बंकू पर हत्या का प्रयास और अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस ने मंत्री के घर पर दबिश दी. हालांकि राजस्थान पुलिस को बंकू कंसाना को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली. मुरैना पुलिस का कहना है कि राजस्थान पुलिस ने इस संबंध में कोई संपर्क नहीं साधा और ना ही कोई यहां दबिश देने के संबंधी जानकारी मुरैना पुलिस को मिली है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि मुरैना पुलिस मध्य प्रदेश सरकार के दबाव में है और वह मंत्री के पुत्र को बचाने के लिए राजस्थान पुलिस को कोई सहयोग नहीं कर रही.
कैबिनेट मंत्री पर आरोप
बता दें कि कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे कप्तान सिंह कंसाना द्वारा अवैध रेत के ट्रैक्टर रोकने वाले पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर अपहरण किया गया था. जिस मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा बंकू कंसाना के विरुद्ध धारा 307 , 353 और अपहरण की धारा में अपराध दर्ज किया गया था. उस समय भी राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के प्रयास किए गए, लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों जगह कांग्रेस की सरकार होने के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. बाद में पुलिस ने इस मामले को न्यायालय में दायर किया. अभी न्यायालय द्वारा बंकू कंसाना की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए हैं. जिनकी तामील में राजस्थान पुलिस द्वारा कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना के निवास पर और गांव सराय छोला में दबिश देकर बंकू कंसाना की तलाश की गई, लेकिन राजस्थान पुलिस को बंकू को गिरफ्तार करने में सफलता मिलती उससे पहले ही वह मौके से फरार हो चुका था.