मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena News: तेल व्यापारी पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, बैरंग लौटी - मुरैना में तेल व्यापारी पर फायरिंग

मुरैना में टेरर टैक्स देने से मना करने पर पांच बदमाशों ने एक तेल व्यापारी की चलती कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यही नहीं बदमाशों ने डंडों से कार के शीशे भी तोड़ दिए. पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ बदमाशों के घर तोड़ने पहुंचे थे लेकिन सिर्फ चेतवानी और गांव की परिक्रमा करने के बाद वापस लौट गए.

Morena police could not break house of miscreants
मुरैना में बदमाशों का घर तोड़ने पहुंची पुलिस बैरंग लौटी

By

Published : Apr 4, 2023, 8:30 PM IST

मुरैना में बदमाशों का घर तोड़ने पहुंची पुलिस बैरंग लौटी

मुरैना।जिले मेंनौकरशाही पर नेतागिरी भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस अधिकारी भारी भरकम पुलिसफोर्स लेकर गए थे बदमाशों के घर तोड़ने, लेकिन सिर्फ चेतावनी और गांव की परिक्रमा करने के बाद वापस लौट आये. जी हां, बात हो रही है मुरैना जिले के मशहूर तेल व्यापारी रमेश चन्द बंसल उर्फ बिरला पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की.

तेल व्यापारी से मांगा था रंगदारी: पिछले दिनों मुरैना के मशहूर तेल व्यापारी रमेश चंद्र बंसल उर्फ बिरला पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. बताते हैं कि, बदमाश उनसे 50 हजार रुपए टेरर टैक्स की मांग कर रहे थे. इस घटना के बाद मुरैना के व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है. पुलिस ने भी बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनके घर तोड़ने की तैयारी कर ली थी.

READ MORE:

आरोपी खुद करें कानून के हवाले:पुलिस आपने साथ जेसीबी भी साथ लेकर गए थे. बताते है कि वे गांव के बदमाशों का घर तोड़ने के लिए गए थे, लेकिन फ्लैग मार्च निकालकर सिर्फ चेतावनी देते हुए वापस लौट आये. एडिशनल एसपी डॉ. रायसिंह नरवरिया ने ग्रामीणों के साथ सरपंच को चेतावनी दी कि रंगदारी और फायरिंग के आरोपियों को जिसने भी आश्रय दिया है, उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. बेहतर होगा कि आरोपी खुद को कानून के हवाले कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details