मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: पेशी से लौटते समय आरोपी हथकड़ी सहित ट्रेन से कूदकर फरार, पुलिस ने चंबल के बीहड़ में की सर्चिंग - कोर्ट पेशी से लौटते समय आरोपी फरार

मुरैना जिले में गुरुवार दोपहर को जिला न्यायालय से पेशी से लौटते समय एक आरोपी हथकड़ी सहित ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. ये घटना सरायछोला थाना क्षेत्र स्थित हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास की है. आरोपी को ढूढ़ने के लिए राजस्थान पुलिस के 40 जवानों ने सरायछोला थाना पुलिस को साथ लेकर देर रात तक चंबल के बीहड़ में सर्चिंग की, लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा.

Morena Crime News
कोर्ट पेशी से लौटते समय आरोपी हथकड़ी सहित ट्रेन से कूदकर फरार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:22 AM IST

मुरैना।राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने हाल ही में शातिर बदमाश अजीत उर्फ़ बनिया गुर्जर निवासी नीम वसई थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बदमाश के खिलाफ धौलपुर समेत मध्य प्रदेश में भी संगीन मामले दर्ज हैं. धौलपुर पुलिस गुरुवार को मुरैना जिला न्यायालय में बदमाश की पेशी पर लाए थे. पुलिस लाइन से एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल बदमाश को ट्रेन से मुरैना लेकर आए. कोर्ट में पेशी के बाद राजस्थान पुलिस आरोपी को साथ लेकर ट्रेन से वापस धौलपुर के लिए रवाना हुए.

ट्रेन स्लो होते ही कूदा :जब ट्रेन हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी तो वहां रेलवे ट्रैक पर काम चलने की वजह से ट्रेन स्लो हो गई. इसी दौरान आरोपी अजीत उर्फ बनिया ने उल्टी आने का बहाना बनाते हुए पुलिस से ट्रेन के गेट के पास ले जाने के लिए कहा. उसकी बात पर भरोसा करके पुलिस के जवान उसे जैसे ही दरवाजे के पास पहुंचे तो आरोपी झटका देकर हथकड़ी सहित ट्रेन से कूदकर भाग गया. पुलिस जवानों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रुकवाया. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए कुछ दूर तक उसका पीछा किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

4 घंटे बदमाश की सर्चिंग :आरोपी पुलिस की आंखों से ओझल हो गया तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी. करीब एक घंटे बाद राजस्थान पुलिस के 40 जवान सरायछोला थाने पहुंचे. यहां पर आरोपी के भागने की सूचना देने के बाद सरायछोला पुलिस को साथ लेकर चंबल के बीहड़ में सर्चिंग करने उतर गए. करीब 4 घंटे की सर्चिंग के बाद भी देर रात तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा तो राजस्थान पुलिस बैरंग लौट गई. सरायछोला थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला का कहना है कि बदमाश अजीत उर्फ़ बनिया शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ धौलपुर, मुरैना में लूट, चोरी नकबजनी, मारपीट सहित अन्य संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details