मुरैना।राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने हाल ही में शातिर बदमाश अजीत उर्फ़ बनिया गुर्जर निवासी नीम वसई थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बदमाश के खिलाफ धौलपुर समेत मध्य प्रदेश में भी संगीन मामले दर्ज हैं. धौलपुर पुलिस गुरुवार को मुरैना जिला न्यायालय में बदमाश की पेशी पर लाए थे. पुलिस लाइन से एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल बदमाश को ट्रेन से मुरैना लेकर आए. कोर्ट में पेशी के बाद राजस्थान पुलिस आरोपी को साथ लेकर ट्रेन से वापस धौलपुर के लिए रवाना हुए.
ट्रेन स्लो होते ही कूदा :जब ट्रेन हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी तो वहां रेलवे ट्रैक पर काम चलने की वजह से ट्रेन स्लो हो गई. इसी दौरान आरोपी अजीत उर्फ बनिया ने उल्टी आने का बहाना बनाते हुए पुलिस से ट्रेन के गेट के पास ले जाने के लिए कहा. उसकी बात पर भरोसा करके पुलिस के जवान उसे जैसे ही दरवाजे के पास पहुंचे तो आरोपी झटका देकर हथकड़ी सहित ट्रेन से कूदकर भाग गया. पुलिस जवानों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रुकवाया. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए कुछ दूर तक उसका पीछा किया.