मुरैना।जौरा नवोदय विद्यालय में रुके उड़ीसा के 22 छात्र-छात्राओं को कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश पर उनके घर भेजा गया. उड़ीसा के रहने वाले यह छात्र सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत पिछले साल नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने आये थे. शिक्षण सत्र पूरा होने के पहले ही लॉकडाउन हो गया, जिससे वे विद्यालय में ही रुके थे, लेकिन अब प्रशासन ने सभी को घर भिजवा दिया, जिससे छात्र खुश नजर आए.
मुरैना से उड़ीसा भेजे गए नवोदय विद्यालय के छात्र, घर जाने की खुशी से खिल उठे चेहरे - मुरैना न्यूज
मुरैना के जौरा नवोदय विद्यालय में रुके उड़ीसा के 22 छात्रों को जिला प्रशासन की पहल पर उनके घर भिजवा दिया गया है. ये सभी छात्र लॉकडाउन के चलते पिछले 45 दिनों से विद्यालय में ही रुके थे.
सभी छात्र उड़ीसा के अंगुल जिले के हैं. कलेक्टर ने इन छात्रों को बस से घर भिजवाया है. जिसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. सभी छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर दिया गया. जबकि उनकी सुरक्षा और देखरेख के लिए भी चार शिक्षकों को छात्रों के साथ भेजा गया है. कलेक्टर ने बताया कि, सभी के लिए यात्रा के दौरान खाने की व्यवस्था भी की गई है. उड़ीसा पहुंचने पर सबसे पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, उसके बाद उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान छात्रों के चेहरे पर घर जाने की खुशी दिखी.