मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Murder & Suicide News: नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर शव बाजरे के खेत में गाड़ा, प्रेमी ने भी की खुदकुशी - Morena Murder Suicide

मुरैना जिले में एक सप्ताह पहले घर से गायब हुई नाबालिग लड़की का शव मंगलवार को बाजरे के खेत में मिला. बॉडी डी-कंपोज होने की वजह से सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया. पुलिस के अनुसार परिजनों ने कपड़ों के आधार पर नाबालिग की शिनाख्त की है. आशंका है कि उसके प्रेमी ने ही हत्या कर शव को खेत मे गाड़ा है. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

Morena Murder & Suicide
नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर शव बाजरे के खेत में गाड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 1:30 PM IST

मुरैना।मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाले पिपरसा गांव निवासी एक नाबालिग लड़की विगत 18-19 सितंबर की रात शौच के बहाने घर से निकली थी, इसके बाद वापस नहीं लौटी. परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद दूसरे दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को बताया कि विंडवा गांव निवासी चार युवक रात के अंधेरे में नाबालिग को भगाकर ले गए. गांव के कुछ लोगों ने नाबालिग को उनके साथ देखा है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह अपनी टीम के साथ नाबालिग की खोजबीन शुरू की.

बीहड़ में मिला युवक का शव :पुलिस को बीहड़ में युवक हरेंद्र उर्फ पप्पन गुर्जर का शव पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला नजर आया. मृतक की शिनाख्त होने के बाद पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वही युवक है, जो पिपरसा गांव से नाबालिग को भगाकर ले गया था. इसके बाद भी पुलिस ने नाबालिग की खोजबीन जारी रखी. मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पिपरसा गांव के हार में एक बाजरे के खेत से दुर्गंध आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

कंकाल हो गई डेडबॉडी :पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाजरा के खेत से शव को बाहर निकाला. चूंकि शव कंकालनुमा हालत में था, इसलिए उसकी पहचान करना बड़ा मुश्किल था. इसके बाद घटनास्थल के आसपास तलाशी ली गई तो एक लोटा पड़ा हुआ मिला. पास में ही लड़की के कपड़े रखे हुए थे. नाबालिग के परिजनों को बुलाकर कपड़े चप्पल और लोटा दिखाया गया तो उन्होंने शव की शिनाख्त की. थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर कुछ नाम सामने आए है. इसके अलावा कुछ लोगों को राउंडअप भी किया गया है. आशंका है कि प्रेमी ने ही नाबालिग की हत्या कर खुद आत्महत्या की.

Last Updated : Sep 26, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details