मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Fight Video Viral: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भीड़ ने ड्राइवर की मारपीट कर पुलिस को सौंपा - Morena News

मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें डेढ़ साल का मासूम बच्चा घायल हो गया. भीड़ ने ड्राइवर की मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Morena Fight Video Viral
मुरैना में भीड़ ने ड्राइवर से की मारपीट

By

Published : Jun 8, 2023, 8:10 PM IST

मुरैना में भीड़ ने ड्राइवर की मारपीट कर पुलिस को सौंपा

मुरैना। शहर की जौरा रोड स्थित प्रेम नगर के मोड़ पर गिट्टी से भरे एक टैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक पर सवार महिला का डेढ़ साल का मासूम बच्चा फिककर टैक्टर के बंपर में उलझ गया, जिससे वो घायल हो गया. इस घटनाक्रम को देख रही भीड़ ने ट्रैक्टर चालक की लापरवाही मानते हुए उसकी पिटाई कर दी, तो वहीं महिलाओं ने भी चप्पलों से धुन दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. चालक की मारपीट करते हुए का वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चा घायल: जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले की जौरा तहसील क्षेत्र के निमास गांव में रहने वाली महिला सनेही देवी पति के साथ डेढ़ साल के बच्चे शान और एक अन्य महिला के साथ बाइक पर बैठकर मुरैना की तरफ आ रहे थे. तभी जौरा रोड स्थित प्रेम नगर कॉलोनी के मोड़ पर चालक ने ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर लगने बाइक पर बैठी महिला का डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा उचटकर टैक्टर के बंपर में उलझकर घायल हो गया. वहां मोके पर मौजूद भीड़ ने टैक्टर चालक को पकड़कर मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें...

Morena Police Action: अवैध रेत से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे दारोगा

पुलिस के हवाले ड्राइवर: सिविल लाइन थाना पुलिस टैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. इधर चालक की मारपीट के दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का कहना है कि "भीड़ ने एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details