मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अम्बाह बाइपास रोड पर पुलिस की रेड, 104 किलो गांजे की खेप बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार - मुरैना में तस्कर गिरफ्तार

मुरैना में मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने अम्बाह बाइपास रोड पर छापेमारी की. इस दौरान ट्रक और कार से 104 किलो गांजे की खेप बरामद की है. पुलिस ने मौके छह तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Smuggler arrested with Ganja in morena
मुरैन में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2023, 8:57 PM IST

अम्बाह बाइपास रोड पर पुलिस की रेड

मुरैना। एमपी के मुरैना में बीती रात कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अम्बाह बाइपास रोड पर दबिश देकर ट्रक और गांजे से 104 किलो गांजे की खेप के साथ कार सहित करीब 6 तस्करों को पकड़ा है. तस्कर जगदलपुर से गांजे की खेप भरकर आगरा-मथुरा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. दरअसल, मुरैना पुलिस ने पहले भी कई गांजा तस्करों को पकड़ा है, जो कि छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर वाहनों से लाते थे. हाइवे-44 के रास्ते ग्वालियर, मुरैना और चम्बल नदी पार करके गांजे को आगरा, मथुरा, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

जानिए क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, मुरैना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को मुखबिर के जरिये खबर मिली. बीती रात अम्बाह बाईपास रोड से तस्कर गांजे की खेप लेकर निकलने वाले है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने एक टीम बनाकर बताए गए स्थान पर रेड की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को कावड़े की दुकान के सामने एक ट्रक खड़ा हुआ दिखाई दिया. उसके पास ही एक सेंट्रों कार खड़ी थी. पुलिस ने नजदीक पहुंचकर कार में बैठे लोगों से पूछताछ की तो, वे हड़बड़ा गए. शंका होने पर पुलिस ने कार और ट्रक की तलाशी ली तो उसमे गांजे के पैकेट भरे हुए थे. पुलिस के अनुसार 18 पैकेट सेंट्रो कार में रखे हुए थे. इसके अलावा ट्रक में घास के नीचे गांजे से भरी बोरियां रखी हुई थी. पुलिस बरामद माल के साथ 6 तस्करों को पकड़कर थाने लाई. यहां पर गांजे के पैकेट का वजन करने पर 104 किलो निकला. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि, वे जगदलपुर के जंगल से गांजे की खेप भरकर आगरा-मथुरा लेकर जा रहे थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details