मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: ऑनलाइन PUBG गेम में हार के बाद छात्र बने लुटेरे, कर्ज उतारने राह चलते लोगों को बनाते थे निशाना - एमपी मुरैना न्यूज

ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते खेलते नाबालिग 12वीं के छात्र इतने कर्जदार हो गए कि उन्होंने लूट जैसी वारदात को अंजाम देना शुरु कर दिया. मामला एमपी के मुरैना का है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Morena Crime News
मुरैना में चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2023, 3:10 PM IST

मुरैना में ऑनलाइन PUBG गेम ने पहुंचाया जेल

मुरैना।जिले में ऑनलाइन PUBG गेम खेलते-खेलते पांच छात्रों के सिर पर इतना कर्जा चढ़ गया कि, उसे उतारने के लिए उन्होंने गल्ला व्यापारी से लूट जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे दिया. लूट की घटना 3 बाइक सवार छात्रों ने दी जो वारदात स्थल पर लगे CCTV कैमरें में कैद हो गई. घटना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने घटना के महज 6 घंटे के भीतर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया. पकड़े गए आरोपियों में से एक छात्र नाबालिग है. व्यापारी से लूटी गई रकम एक लाख 11 हजार 60 रुपए आरोपियों से बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के जवानों की पीठ थप-थपाते हुए इनाम की घोषणा की है.

1 लाख, 11 हजार रुपए बरामद: बीते रोज रविवार की सुबह गल्ला व्यापारी संतोष बंसल निवासी बड़ोखर, रामनगर तिराहे पर मौजूद दंडोतिया मार्केट में अपनी दुकान का ताला खोल रहे थे. इस दौरान व्यापारी ने रुपयों से भरा बैग अपनी बगल में रख लिया था. उसी समय बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक ने तेजी से उनका बैग उठाया और बाइक पर सवार हो गया. मौके से तीनों युवक भाग गए. संतोष बंसल ने अपनी मोटरसाइकिल से उन युवकों का पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी बाइक को तेज गति से चलाते हुए शहर की तंग गलियों से होकर भाग निकले. बैग में संतोष बंसल के 1 लाख, 11 हजार 60 रूपए रखे हुए थे. इस घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी एकत्रित होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे.

यहां पर व्यापारियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला. फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने उन 3 युवकों के साथ आए 2 और युवकों की भी पहचान की. सभी युवक छात्र थे. एक का मुंह बंधा हुआ था. उसके बाद पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल: पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल शुरू की. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कक्षा 12वीं के छात्र हैं. पुलिस ने तत्काल आरोपियों की घेराबंदी कर महज 6 घंटे के भीतर ही उनको दबोच लिया और लूटी गई रकम को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग छात्र शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details