मुरैना।जिले में ऑनलाइन PUBG गेम खेलते-खेलते पांच छात्रों के सिर पर इतना कर्जा चढ़ गया कि, उसे उतारने के लिए उन्होंने गल्ला व्यापारी से लूट जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे दिया. लूट की घटना 3 बाइक सवार छात्रों ने दी जो वारदात स्थल पर लगे CCTV कैमरें में कैद हो गई. घटना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने घटना के महज 6 घंटे के भीतर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया. पकड़े गए आरोपियों में से एक छात्र नाबालिग है. व्यापारी से लूटी गई रकम एक लाख 11 हजार 60 रुपए आरोपियों से बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के जवानों की पीठ थप-थपाते हुए इनाम की घोषणा की है.
1 लाख, 11 हजार रुपए बरामद: बीते रोज रविवार की सुबह गल्ला व्यापारी संतोष बंसल निवासी बड़ोखर, रामनगर तिराहे पर मौजूद दंडोतिया मार्केट में अपनी दुकान का ताला खोल रहे थे. इस दौरान व्यापारी ने रुपयों से भरा बैग अपनी बगल में रख लिया था. उसी समय बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक ने तेजी से उनका बैग उठाया और बाइक पर सवार हो गया. मौके से तीनों युवक भाग गए. संतोष बंसल ने अपनी मोटरसाइकिल से उन युवकों का पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी बाइक को तेज गति से चलाते हुए शहर की तंग गलियों से होकर भाग निकले. बैग में संतोष बंसल के 1 लाख, 11 हजार 60 रूपए रखे हुए थे. इस घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी एकत्रित होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे.