मुरैना।जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पहले हाईवे पर बैंक मैनेजर के साथ हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने महज 72 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है. हालांकि इस मामले का मास्टर माइंड अभी फरार है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार, योगेश राजे निवासी सूदपुर, ग्वालियर भारत फायनेंस कंपनी में बतौर मैनेजर पदस्थ है. उनकी कंपनी महिलाओं को लोन देती है.
जानिए कैसे हुई लूट की घटना:पिछले 12 जून को योगेश राजे मुरैना स्थित चौखुटी गांव में बैंक की किस्त लेने के लिए आया था. लौटते समय हाईवे पर रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने लात मारकर उसकी बाइक गिरा दी. इसके बाद बदमाश उसका बैग लूटकर भाग गए. बैग में 50 हजार नकदी के अलावा लेपटॉप व अन्य सामान रखा हुआ था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. पड़ताल के दौरान पता चला कि मैनेजर के साथ लूट करने वाले बदमाश लोकल के ही रहने वाला है.