मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक घण्टे की बारिश में ही पानी-पानी हुआ मुरैना शहर, किसानों के खिले चेहरे

मुरैना में शनिवार को हुई बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया, जबकि लंबे समय बाद हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये.

By

Published : Sep 7, 2019, 9:12 PM IST

एक घण्टे की बारिश में ही पानी-पानी हुआ मुरैना शहर

मुरैना। कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन मुरैना में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, लेकिन शनिवार को हुई बारिश ने मौसम में ठण्डक घोल दी है. मुरैना सहित पूरे अंचल में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो गई. बारिश से न केवल गली-मोहल्लों में पानी भर गया, बल्कि निचली बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. जेल के पीछे रोड पर मिट्टी धंसने से कई वाहन फंस गए, वहीं बेसमेंट की दुकानों में पानी भरने से लाखों रुपए का सामान खराब हो गया है.

एक घण्टे की बारिश में ही पानी-पानी हुआ मुरैना शहर
जेल रोड के पीछे सीवर लाइन बिछने के बाद बारिश से मिट्टी धसक गई, जिससे वहां निकलने वाले वाहनों के फंसने की संभावना बनी रहती है. मिट्टी धंसने से एक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गया. वहीं, नेशनल हाइवे स्थित केएस चौराहे पर सिकरवार मार्केट के बेसमेंट में पानी भरने से तीन मोबाइल दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.दुकानदारों का कहना है कि बारिश से मार्केट के बाहर बने नाले में उफान आने से बेसमेंट की दुकानों में पानी भर गया. इसकी सूचना 100 डायल और नगर निगम को दी गई थी, लेकिन दोनों में से कोई भी नहीं आया. बताया जा रहा है कि तीनों दुकानों को मिलाकर करीब 28 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.मुरैना शहर में आज एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश 41.2 एमएम दर्ज की गई है, मुरैना में अब तक 510 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे जिले में अब तक बारिश 1234.5 एमएम दर्ज की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details