मुरैना। जिले के पहाड़गढ़ थानां क्षेत्र के देवी का पुरा गांव में बकरियां चराने गए भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बकरियां चराने गए जब दोनों भाई-बहन देर शाम तक मासूम भाई-बहन घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. आधी रात तक उनका कहीं पता नहीं चला तो वे पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन की तो आज सुबह दोनों के शव तालाब में उतराते हुए मिले. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (morena children die due to drowning)
मुरैना में घर से बाहर निकले मासूम भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत - मुरैना पहाड़गढ़ न्यूज
मुरैना में पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को बकरियां चराने गए दो 7 वर्षीय लड़का और उसकी 9 वर्षीय चचेरी बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मासूम बच्चों के गायब होने के बाद दोनों के शव सुबह तालाब में उतराते हुए मिले. पुलिस ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकालने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है. (morena children die due to drowning)
भिंड: खेत में मवेशी चराने गए दो किशोर भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवी का पुरा, स्याही टेक गांव निवासी सुरेश कुशवाह का 7 वर्षीय बेटा कृष्णा शनिवार को बकरियां चराने के लिए गया था. उसके साथ उसकी 9 वर्षीय चचेरी बहन सपना भी साथ गई थी. पुलिस ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकालने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पहाड़गढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर ने बताया कि, बीते रोज बकरियां चराने गए भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. वे बकरियां चराने घर से निकले थे पुलिस मामले की जांच कर रही है. (morena latest news)