मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने जननी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी - Health Department

कांग्रेस विधायक रखुराज सिंह कंसाना ने मुरैना जिला अस्पताल पहुंचकर जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया.

MLA did surprise inspection of hospital
विधायक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 4:25 PM IST

मुरैना।जिले को दो नई जननी एक्सप्रेस की सौगात मिली है. कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके बाद विधायक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

विधायक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

सीएमएचओ डॉक्टर विनोद गुप्ता के साथ विधायक ने मेल, फीमेल और मेडिकल वार्ड में गंदगी, मरीजों के पलंग पर फटी चादर और कंबल नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग और नर्सों पर नाराजगी जताई. वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, 'जब वार्ड की व्यवस्थाएं ही नहीं देख सकते, तो अस्पताल ही क्यों आते हो, घर पर ही आराम करो'. इसके साथ ही विधायक ने सीएमएचओ से कहा कि अगर अस्पताल में किसी तरह की कमी है तो प्रदेश सरकार ने मांग कर सकते हैं.

प्राइवेट वाहन बाहर करने के दिए निर्देश

अस्पताल परिसर में प्राइवेट वाहनों को खड़ा देख विधायक ने नाराजगी जताई, जिसके बाद एम्बुलेंस के अलावा सभी प्राइवेट वाहनों को बाहर निकालने के निर्देश दिए गए. विधायक कंसाना ने जिला अस्पताल की खामियों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराने की बात कही है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details