मुरैना। एक अप्रैल से गायब एक युवक और नाबालिग लड़की का गुरूवार को अम्बाह थाना इलाके के खिर्रेटा के जंगल में कंकाल और सामान मिला है. परिजनों ने पुरुष कंकाल की पहचान कर ली है, लेकिन लड़की के सिर्फ कपड़े और अन्य सामग्री ही मिली है. जिसके बाद लापता लड़की की मौत की पुष्टि अभी नहीं हो पा रही है.
मुरैना: 1 अप्रैल से गायब युवक का मिला कंकाल, नाबालिग लड़की के मिले सिर्फ कपड़े, परिजनों ने की पहचान
एक अप्रैल से गायब एक युवक और नाबालिग लड़की का गुरूवार को अम्बाह थाना इलाके के खिर्रेटा के जंगल में कंकाल और सामान मिला है. परिजनों ने पुरुष कंकाल की पहचान कर ली है, लेकिन लड़की के सिर्फ कपड़े और अन्य सामग्री ही मिली है.
⦁ अम्बाह निवासी वीरेंद्र सिंह माहौर की अप्रैल महीने में शादी होनी थी.
⦁ अपनी शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था.
⦁ जिसके बाद परिजनों ने अम्बाह थाना में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
⦁ वहीं दिमनी थाना इलाके की रहने नाबालिग लड़की की भी गुमशुदगी दर्ज हुई थी.
⦁ अम्बाह थाना के खिर्रेटा गांव के पास जंगल में एक कंकाल मिला. जिसके बाद परिजनों ने जंगल में एक थैले में मिले सामान और शादी के कार्ड से उसकी पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में की.
⦁ वीरेंद्र के सामान के पास गायब किशोरी के कपड़े व अन्य सामान मिला है. वहीं एक जहर की शीशी भी बरामद हुई है. जिससे उनकी आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
⦁ फिलहाल पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक जांच के लिए भेज हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.