मुरैना। दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य रूप से शामिल हुए. कांग्रेस ने बीजेपी की अम्बाह विधानसभा के पोरसा कस्बे में हुई सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर गुटबाजी का आरोप लगाया है.
BJP के कार्यक्रम के बैनर से गायब हुए वीडी शर्मा कांग्रेस ने कहा कि दिमनी और अम्बाह विधानसभा के मंच पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का फोटो गायब है, जिस तरह से मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सिंधिया के साथ विधायकों के चित्र मंच पर लगे हुए थे, वैसे ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का चित्र भी होना चाहिए था, इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी में सब कुछ सही नहीं है और बीजेपी इस मामले को एक भूल बता रही है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की आंतरिक गुटबाजी सतह पर पर आ गई है. प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि भाजपा में गुटबाजी ऊपरी तौर पर हावी है. कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिमनी और अम्बाह के बीजेपी के कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का फोटो नदारत था तो कभी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कार्यक्रम से गायब रहते हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है.
BJP कार्यक्रम के बैनर से गायब हुए वीडी शर्मा इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने कहा कि इस भूल के लिए पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया ने माफी भी मांग ली है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांगेस के पास कोई काम नहीं है. इसलिए वो इस प्रकार की बातें कर रही है, उन्होंने बीजेपी में किसी भी स्तर की गुटबाजी से साफ साफ इंकार किया है.