मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ली चंबल संभाग के जिलों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भिंड, मुरैना, और शिवपुरी जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी लाभ दिलाने का काम कर रही है.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर

By

Published : May 29, 2019, 4:53 AM IST

मुरैना। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने चंबल संभाग के तीन जिले भिंड, मुरैना, और शिवपुरी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी लाभ दिलाने का काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि इस बार किसानों की फसल की राशि तय समय से उनके खाते में पहुंचाई जा रही है.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ली चंबल संभाग के जिलों की समीक्षा बैठक

मंत्री प्रद्युमन सिंह ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित पीडीएस वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए उनकी कमियां दूर करने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वही समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं सरसों की खरीदी की समीक्षा की और किसानों के खाते में समय से फसल का भुगतान पहुंचे इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की. उन्होंने कहा कि किसान को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

बैठक में मुरैना कलेक्टर सहित तीनों जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, इस दौरान पीडीएस दुकानों से ऐसे गरीब हितग्राही जिनकी अंगूठे मैच नहीं होने से वे से खाद्य वितरण प्रणाली से वंचित रह रहे हैं, उनके लिए परिवार के अन्य सदस्य के अंगूठे लेकर उन्हें खाद्य समाग्री वितरण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. ताकि सभी वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details