मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 'आप ' की बैठक - आप पार्टी

आम आदमी पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. संगठन विस्तार और निकाय चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया गया.

Meeting of 'Aap' regarding local body election
चुनाव को लेकर 'आप ' की बैठक

By

Published : Mar 25, 2021, 4:14 PM IST

मुरैना। आम आदमी पार्टी के जिला प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में संगठन विस्तार और निकाय चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष और प्रदेश संगठन सचिव कर्नल उमेश वर्मा ने कहा कि हमें हर वार्ड में संगठन को तैयार करना है.

  • आम आदमी पार्टी के जिला प्रमुख और पदाधिकारियों की बैठक

आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में अपनी जगह बनाने के लिए कमर कस चुकी है. चुनावी रणनीति को साकार करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हर वार्ड में पहुंचेंगे .ताकि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी अपनी जीत दर्ज करा सके. चुनाव के ठीक पहले आम आदमी जन जन से जुड़ने के लिए आक्सी मित्र कार्यक्रम चलाने पर जोर दे रही है. बैठक में इस पर पार्टी पदाधिकारियों ने चर्चा भी की.

  • आक्सी मित्र कार्यक्रम चलाने पर जोर

इसके लिए जिले के सभी निकायों में जन संवाद और ऑक्सिमित्र अभियान चलाया जाएगा. संगठन की मजबूती पर तेजी से कार्य किया जाएंगे. बैठक में सबलगढ़, जौरा को वीडियो कॉल से जोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details