मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: 'आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं' जैसे नारों के साथ निकली मतदान जागरुकता रैली

रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई. रैली के बाद सैनिक कल्याण विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नवमतदाता और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने संग्रहालय के सामने मानव श्रृंखला भी बनाई और 12 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया.

मतदाता जागरुकता रैली

By

Published : Apr 5, 2019, 6:47 PM IST

मुरैना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए टाउन हॉल से पूरे शहर में रैली निकाली गई. मतदाता जागरूकता रैली को एसडीएम सुरेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई. रैली के बाद सैनिक कल्याण विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नवमतदाता और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने संग्रहालय के सामने मानव श्रृंखला भी बनाई और 12 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया. आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं, चुनाव आयोग का आह्वान, स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान जैसे नारे रैली के दौरान लगाए गए.

मतदाता जागरुकता रैली


महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. रैली में पोस्टर बैनर पर लिखे संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details