मुरैना। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मुरैना नगर निगम के अकाउंटेंट संतोष शर्मा के ठिकाने पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में संतोष शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी में 5 करोड़ के ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
लोकायुक्त की छापेमारी में संतोष शर्मा की 5 करोड़ की चल, अचल संपत्ति के साथ 12 लाख रुपए के जेवरात, साढ़े 8 लाख रुपए की नकदी, 8 बीमा पॉलिसी जब्त की गई है. संतोष शर्मा अपने बेटे के नाम से ट्रैक्टर की एजेंसी संचालित कर रहा था. संतोष शर्मा पिछले 10 सालों से मुरैना नगर निगम में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है. इससे पहले वह कैलारस में सीएमओ के पद पर भी कार्य कर चुका है.
दफ्तर से भी दस्तावेज जब्त किए गए
छापेमारी में लोकायुक्त की टीम ने संतोष शर्मा के दफ्तर से भी कई कागजात जब्त किए हैं. इसके अलावा घर में रखी तीनों गाड़ियों की भी तलाशी ली गई. लोकायुक्त टीआई कविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें दो महीने पहले मुरैना नगर निगम के लेखाधिकारी संतोष शर्मा के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत मिली थी. जांच में शिकायत के सही पाए जाने के बाद संतोष शर्मा के यहां छापेमारी की गई.