- जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या हुई 12
- मानपुर थाना बांगचीनी में एक और व्यक्ति की हुई मौत
LIVE UPDATE: मुरैना में जहरीली शराब पीने से गई 12 लोगों की जान - लाइव अपडेट
13:11 January 12
जहरीली शराब कांड में मरने वालों का आकंड़ा पहुंचा 12
12:29 January 12
जहरीली शराब कांड में चार लोगों पर केस दर्ज
- मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत
- पुलिस ने 4 लोगों पर किया मामला दर्ज
- 8 लोगों को हिरासत में लिया
- वहीं अभी भी 8 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी
12:24 January 12
ग्रामीणों ने मुरैना-शिवपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम
- जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत का मामला
- गुस्साए ग्रामीणों ने मुरैना-शिवपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया चक्काजाम
- बागचीनी थाना क्षेत्र के खैरा गांव पर सात शव रखकर लगाया जाम
- भारी पुलिस बल मौके पर तैनात
11:19 January 12
कमलनआथ ने ट्वीट कर पूछा सीएम से सवाल- कब तक जाती रहेगी लोगों की जान
- मुरैना जहरीली शराब कांड में कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना
- "शराब माफियाओं का कहर जारी
- उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मूरैना में शराब माफ़ियाओं ने 10 के करीब लोगों की जाने ली
- शिवराज जी, शराब माफिया आखिर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
- सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें"
10:46 January 12
जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत
- मुरैना: जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत की पुष्टि
- चंबल आइजी ने की पुष्टि
- मौत के बाद परिजनों ने किया पीएम हाउस पर हंगामा
- पुलिस पर लगाए शराब माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप
- पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक की अवैध शराब बेचने की शिकायत
- समय पर पुलिस कार्रवाई करती, तो नहीं होती इतनी मौतें
10:11 January 12
जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में गृहमंत्री का बायान
- जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
- कहा- थाना प्रभारी को किया गया निलंबित
- भोपाल से भेजा जाएगा जांच दल
09:46 January 12
तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर
मुरैना में नकली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अभी तक नकली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं रात में 8 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर के जरारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 3 लोग अभी भी गंभीर अवस्था में हैं. यह मरीज जयारोग्य अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. मुरैना जिले का यही वह इलाका है. जहां सबसे ज्यादा नकली और अवैध शराब और प्रदेश स्तर का सबसे बड़ा जुआ के कारोबार होता है.
09:02 January 12
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है और 5 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और बीमारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.मुरैना जिले के एसपी अनुराग सुजानिया ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव की है. बताया जा रहा है कि छेरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत हो गई तो वहीं पहवाली गांव में 3 व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. जबकि, गंभीर रूप से बीमार में से 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, 3 को गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.