मुरैना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर से प्रदेश सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि जब मैं सवाल पूछता हूं तो सरकार FIR दर्ज करवा देती है. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भरोसे नहीं भगवान भरोसे है.
मुरैना पहुंचे कमलनाथ ने फिर सरकार पर साधा निशाना सवाल पूछता हूं तो FIR करते हैं
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर कोविड से होने वाली मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि सरकार मौत के सही आंकड़े जारी करे और कोविड से मरने वालों के परिवार वालों को योजना के अनुसार सरकारी सहायता दें. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के श्मशान घाट और कब्रिस्तान के आंकड़ों की बात करें ते प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा मौत हुई है.
हर क्षेत्र में भगवान भरोसे प्रदेश
कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ कोविड के मामले में नहीं, बल्कि हर मामले में पूरा प्रदेश भगवान भरोसे चल रहा है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के नौजवान भगवान भरोसे हैं. बेरोजगारी के आंकड़े बढ़ गए हैं. गेहूं खरीदी में उपार्जन सही से नहीं हो पाया. किसानों की शॉर्टिंग और ग्रेडिंग सही से नहीं होने से किसानो को गेहूं का सही दाम नहीं मिला पाया. कमलनाथ ने कहा कि हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70 फीसदी कृषि पर आधारित है, और वो अब चौपट हो गई है.
Honeytrap Case : कमलनाथ से होगी पूछताछ, SIT ने जारी किया नोटिस
दिवंगत कांग्रेस नेताओं को दी श्रद्धांजलि
मुरैना दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने सबसे पहले करह धाम मंदिर पर जाकर पूजा-अर्चना की. उसके बाद कमलनाथ ने मुरैना शहर में दिवंगत कांग्रेसी नेताओं के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के लोगों को सांत्वना दी. कमलनाथ ने कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई के घर पहुंचकर उनके बड़े भाई के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा कमलनाथ ने कांग्रेसी नेता केशव अग्रवाल और ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम राज मुदगल की माताजी को भी श्रद्धांजलि दी.