मुरैना। राज्य शासन द्वारा आज नगर परिषद कैलारस की अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता अंजना बंसल को जांच उपरांत पद से पृथक किए जाने के आदेश जारी किए हैं. नगर पालिका अध्यक्ष 75 आवासों का भुगतान जिलाधीश के बगैर अनुमोदन किए जाने का आरोप है. मामला जांच में सिद्ध होने के बाद राज्य शासन द्वारा उन्हें पद से पृथक किए जाने के आदेश जारी किए.
अनियमितताओं के आरोप में कैलारस नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाया - मुरैना
नगर परिषद कैलारस की अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता अंजना बंसल को जांच उपरांत पद से पृथक किए जाने के आदेश जारी किए हैं. उन पर गैरकानूनी तरीके से आवासों के भुगतान को लेकर लगे आरोप सही साबित हुए है.
राज्य शासन द्वारा बीजेपी की नगर परिषद की अध्यक्ष अंजना ब्रजेश बंसल को आवास घोटाले में दोषी मानते हुए उन्हें पद से पृथक करने की बहु प्रतीक्षित कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार अध्यक्ष द्वारा बीजेपी शासनकाल में 75 आवासों का लगभग 1 करोड़ अस्सी लाख का भुगतान जिलाधीश के बगैर अनुमोदन मनमानी पूर्वक कर दिया था. यह 75 आवास अपात्र लोगों को आवंटित किये गये थे. कैलारस नगर परिषद में हुए आवास घोटाले की जांच कलेक्टर मुरैना ने समिति गठित कर करवाई तो उसमें अंजना बंसल को दोषी पाया गया.