मुरैना।भाजपा की सभा में छुपे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के शुरू होते ही काले झंडे दिखाना शुरू कर दिए इसे देख राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को ग्वालियर चंबल की जनता का असली गद्दार बताया. सिंधिया ने दोनों पर हमला करते हुए कहा एक ने सरकार में बैठकर, तो दूसरे ने पीछे से सरकार की रस्सी पकड़कर खींची और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रदेश की जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भरी. जिसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह इन दोनों को चैन से नहीं रहने देंगे.
ग्वालियर-चंबल की जनता के लिए असली गद्दार तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ हैं- ज्योतिरादित्य सिंधिया - मुरैना न्यूज
मुरैना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को ग्वालियर चंबल की जनता का असली गद्दार बताया.
मुरैना की जनसभा में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया तो सिंधिया ने मंच से कांग्रेस नेताओं को जमकर लताड़ा और कहा कि ग्वालियर चंबल की जनता के लिए असली गद्दार तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ हैं. यही नहीं सिंधिया ने यह भी कहा कि सरकार में पहुंचते ही इन नेताओं ने भ्रष्टाचार के सारे मायने खत्म कर दिए और वल्लभ भवन में बैठकर प्रदेश की जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भरने का काम करते रहे. सिंधिया ने कहा कि वह सिंधिया खानदान होने के नाते जनता के हक पर डाका डालने वालों को नहीं छोड़ेंगे और इनकी तिजौरियों से पैसा निकालकर जनता का पैसा जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि जिन लोगों के मन काले होते हैं वह काले झंडे दिखाने का काम करते हैं और कांग्रेस के नेता मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ इनके मन हमेशा काले हैं और इसीलिए यह कांग्रेस के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल कर उन्हें काले झंडे दिखाने के लिए सामने भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी जनता हमारे साथ है.