मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों के खौफ में चार दिनों से बंद है इस गांव का बाजार, बीजेपी-कांग्रेस में हो रही सियासत - जारह गांव का बाजार

मुरैना जिले के जारह गांव में बदमाशों का खौफ इस कद है कि गांव का बाजार ही चार दिनों से बंद है. जबकि इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुलिस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

जारह गांव

By

Published : Oct 17, 2019, 12:05 AM IST

मुरैना। जिले में प्रशासन की लचरता का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. मुरैना जिले के जारह गांव में बदमाशों द्वारा व्यापारियों से मारपीट की घटना के बाद से गांव का बाजार पिछले चार दिनों से बंद है. इसके बाद भी पुलिस बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

चार दिनों से बंद है जारह गांव का बाजार

दुकानदारों ने कांग्रेस विधाय ऐदल सिंह कंसाना पर बदमाशों को संरक्षण देने की बात कही है. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी यह आरोप लगाए हैं. वही कांग्रेस के विधायक ने इसे बीजेपी के नेताओ की साजिश बताया है.

सुमावली विधानसभा के जारह गांव में लगभग 70 से अधिक दुकाने है. पर ये सभी दुकाने चार दिनो से बंद है. दुकानदारों के अनुसार आसपास के कुछ लोग बंदूको की दम पर आकर सामान लेते है और पैसे मांगने पर मारपीट करते है. विधायक का संरक्षण होने के चलते उन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती. बीजेपी के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मौके पर पहुंच कर गांव वालो से बात की और जल्द बदमाशों ना पकडे जाने पर एसपी को ज्ञापन सोंप आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

गजराज सिंह, पूर्व बीजेपी विधायक

कांग्रेस विधायक ने आरोपों किया खारिज
कांग्रेस विधायक के अनुसार जारह गांव का मामला पूरी तरह से बीजेपी का द्वारा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वहां के ज्यादातर दुकाने बीजेपी नेताओं की है. जिसके चलते वो ये सब झूठा आरोप लगा रहे हैं. पुलिस अब तक इस मामले में एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. जबकि नौ लोगों पर मामला दर्ज है.

ऐदल सिंह कंसाना, कांग्रेस विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details