मुरैना। महिला के किडनैपिंग केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चौंकाने वाली बात ये है कि महिला को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने किडनैप कराया था. पुलिस ने महिला को मुक्त कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
फिल्मी स्टाइल में पति ने अपनी ही पत्नी का कराया अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार - court
अपनी झूठी शान की खातिर एक पति ने ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी उस पत्नी का अपहरण कर लिया जिसे वह घर में रखना भी नहीं चाहता. मुरैना का यह मामला पूरी फिल्मी की एक कहानी की तरह है.
जानकारी के मुताबिक जिस महिला की किडनैपिंग हुई थी उसकी शादी 5 साल पहले जगदीश कुशवाह नाम के व्यक्ति से हुई थी. मारपीट और प्रताड़ना के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी. मामला कोर्ट तक पहुंच गया, इस बीच महिला के परिजनों उसकी दूसरी शादी भी कर दी.
जगदीश को उसकी पत्नी की दूसरी शादी वाली बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने न्यायालय के बाहर से ही अपहरण करा दिया. घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर एक आरोपी सत्यवीर कुशवाह को पकड़ लिया और महिला को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक जगदीश सहित घटना के अन्य आरोपी अभी फरार है, उनकी तलाश की जा रही है.