मुरैना।प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर उप चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. नेता मंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं, और जनता को लुभाने के लिए लगे हुए हैं. इसी क्रम में शनिवार को मुरैना के दौरे पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (राज्य) भारत सिंह कुशवाह ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उप चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया.
किसानों के लिए सिर्फ मोदी और शिवराज सरकार ने किया काम: मंत्री भारत सिंह कुशवाह - मुरैना उपचुनाव
शनिवार को मुरैना के दौरे पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (राज्य) भारत सिंह कुशवाह ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली, और उप चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया.
मंत्री भारत सिंह कुशवाह
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कृषि ऋण माफी पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया. किसानों के लिए अगर किसी ने काम किया है तो प्रदेश में शिवराज सरकार ने और केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को 6000 की राशि देने का काम किया. यह सबसे बड़ा काम है, और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों को 4000 रुपए देने का काम किया है.