मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान गैंगवार, चली गोली

मुरैना में स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने गोली चला दी. पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.

historyheater quarrel
गैंगवार

By

Published : Apr 20, 2021, 12:11 PM IST

मुरैना। जिले के पोरसा थाना इलाके के सुंदर नगर में बने स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान आदतन अपराधियों के बीच गैंगवार हो गया. झगड़े के दौरान पिस्टल से दो बार फायरिंग की गई. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन बेसवॉल के डंडों के हमले से बड़े तोमर और अंशु तोमर घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया है.

गैंगवार
  • बहस के बीच चली गोली

शनिवार दोपहर पोरसा कस्बे के सीएल गार्डन में बने स्विमिंग पूल में अभिषेक उर्फ बड़े तोमर अपने साथी अंशू के साथ नहाने गया था. स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान हिस्ट्रीशीटर चिंटू तोमर और सुंदर नगर के रामू तोमर से झगड़ा हाे गया. उसके एक घंटे बाद अंशू तोमर के पास फोन आया कि रामू तोमर बातचीत के लिए बुला रहा है. इसी बात पर अभिषेक और अंशू तोमर सुंदर नगर पहुंच गए. जब दोनों पक्षों में बातचीत करने के दौरान नोक-झोक होने लगी, तो इसी बात पर आरोपी चिंटू उर्फ भगवान सिंह तोमर ने पिस्टल से अंशु पर फायर कर दिया. अंशु भागा तो रामू ने उसके कान पर चाकू से वार कर दिया.उसके बाद चिंटू ने बेसवॉल के डंडे से रामू के मुंह पर दे मारा. गोली चलने की आवाज सुनकर बड़े तोमर भी मौके पर पहुंचा, तो चिंटू और रामू तोमर ने उसे भी बेसवॉल के डंडों से पीटना शुरू कर दिया.

दो दोस्तों में गैंगवार के बाद गला रेतकर हत्या, CCTV में कैद

  • 20 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है चिंटू तोमर

इस हमले में बड़े तोमर और अंशु तोमर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गैंगवार की सूचना मिलते ही पोरसा थाना प्रभारी अतुल सिंह मय बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर चिंटू तोमर 20 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है और आते ही उसने अपराध को अंजाम दे दिया. थाना पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर चिंटू तोमर और रामू तोमर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details