मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: हार्वेस्टर की सफाई करते समय करंट लगने हेल्पर की मौत - मर्ग कायम

गुरदीप सिंह हीरो खुर्द पंजाब निवासी माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास रामू तोमर के खेत मे खडी़ सरसों की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चला रहा था. इसी दौरान ऊपर से निकली 11 केवी की लाइन से टकरा जाने से हार्वेस्टर में करंट फैल गया और गुरदीप बुरी तरह झुलस गया.

हार्वेस्टर की सफाई करते समय आया करंट

By

Published : Mar 24, 2019, 11:00 AM IST

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास हार्वेस्टर की सफाई करते समय करंट लगने से पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है. माता बसैया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी.

हार्वेस्टर की सफाई करते समय आया करंट


गुरदीप सिंह हीरो खुर्द पंजाब निवासी माता बसैया थाना इलाके के हरियाईपुरा गांव के पास रामू तोमर के खेत मे खडी़ सरसों की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर चला रहा था. इसी दौरान जाली में कचरा फंस जाने से गुरदीप हार्वेस्टर के पीछे से ऊपर चढ गया. ऊपर से निकली 11 केवी की लाइन से टकरा जाने से हार्वेस्टर में करंट फैल गया और गुरदीप बुरी तरह झुलस गया.


ग्रामीण व साथ के लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए. लेकिन यहां डॉक्टरों ने गुरदीप को मृत घोषित कर दिया. हर साल पंजाब से ये लोग किसानों की हार्वेस्टर से फसल काटने फसल काटने के लिए आते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details