मुरैना। कैलारस तहसील में परमाणु ऊर्जा के घर हेलीकॉप्टर से दुल्हनियां आई. कैलारस निवासी संदीप धाकड़ शनिवार दोपहर के बाद शक्कर कारखाना परिसर में हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले कर आए.
हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराकर लाया वैज्ञानिक, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - तमिलनाडू में वैज्ञानिक संदीप
मुरैना में भोपाल से कैलारस दुल्हन की विदा कराकर लाया.जहां स्थानीय लोगों द्वारा संदीप और पूजा का लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया.
यह हेलीकॉप्टर भोपाल से कैलारस दुल्हन की विदा कराकर लाया. जहां स्थानीय लोगों द्वारा संदीप और पूजा का लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया. संदीप सिंह धाकड़ कैलारस में पले बढ़े. जिनकी प्रारंभिक शिक्षा कैलारस में ही संपन्न हुई. संदीप वर्तमान में परमाणु ऊर्जा केंद्र तमिलनाडु में वैज्ञानिक हैं.
संदीप सिंह धाकड़ के पिता माखन सिंह धाकड़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरैना के पहाड़गढ़ में पदस्थ हैं. संदीप सिंह धाकड़ का की शादी राधौगढ़ निवासी राधेश्याम धाकड़ की बेटी पूजा धाकड़ से हुई. पूजा के पिता एक भाजपा नेता हैं,जो कि राघौगढ़ से चुनाव भी लड़ते रहे हैं. संदीप और पूजा की शादी भोपाल में 11 दिसंबर को पवित्र बंधन में बंध कर सम्पन्न हुई. उसके बाद 12 दिसंबर को संदीप अपनी दुल्हनियां को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर कैलारस में लेकर आये.